कोरोना संक्रमण भयावह वहां की स्थिति में
क्षेत्र विधायक ने जिला कलेक्टर से किया अनुरोध ।।
ऑक्सीजन कसंट्रेटर मशीनें स्वास्थ्य केंद्र जीरापुर एवं खिलचीपुर मैं भिजवाई जाए ताकि ऑक्सीजन की व्यवस्था इन केंद्रों पर भी हो सके
ऑक्सीजन के लिए इधर – उधर भटकना पड़ रहा है
जिला ब्यूरों चीफ़ रामबाबु चौहान राजगढ़।
खिलचीपुर:- पूर्व ऊर्जा मंत्री खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह ने कलेक्टर राजगढ़ से अनुरोध किया है कि कोरोना संक्रमण भयावह की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सिविल अस्पताल जीरापुर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिलचीपुर की ऑक्सीजन कसंट्रेटर मशीनें , जो कि जिला चिकित्सालय राजगढ़ में मंगाई गई हैं उन्हें पुनः सिविल अस्पताल जीरापुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिलचीपुर में भिजवाई जाएँ ताकि ऑक्सीजन की व्यवस्थाएँ इन केन्द्रों पर हो सकें । प्रायः यह देखने में आया है कि जिला चिकित्सालय राजगढ़ में कोविड मरीजों से बेड फुल होने के कारण खिलचीपुर एवं जीरापुर के मरीजों को ऑक्सीजन के लिए इधर – उधर भटकना पड़ रहा है और मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती नहीं किया जा रहा हैं । ऐसा प्रकरण जगदीश सोनी निवासी जीरापुर का सामने आया है जिसमें मेरे स्वयं के द्वारा ए.डी.एम. कमल नागर से चर्चा करके जिला चिकित्सालय में भर्ती करने का प्रयास किया गया परन्तु वहाँ जगह नहीं होने के कारण उन्हें भर्ती नहीं किया जा सका । मरीज को ऑक्सीजन की कमी के कारण उन्हें पुनः सिविल अस्पताल जीरापुर भेजा गया जहाँ रात्रि में ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया गया । जिला चिकित्सालय राजगढ़ में ऑक्सीजन की आपूर्ति गुना से की जा रही है । इसको दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय से जीरापुर एवं खिलचीपुर के ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन पुनः भिजवाई जाएँ । ऑक्सीजन से संबंधित उपकरण मेरे द्वारा विधायक निधि से अनुशंसा की गई है . उनकी जल्द से जल्द प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर , उपकरण खरीदने की व्यवस्था की जाए । अक्सर यह देखने में आया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में होम क्वारंटाइन ‘ का पालन नहीं किया जा रहा है । इसलिए खिलचीपुर , जीरापुर , माचलपुर एवं छापीहेड़ा . चारों कस्बों में स्थित शासकीय भवनों निजी विद्यालयों , बड़े ग्रामों में स्थित हाई सेकेन्ड्री व हाई स्कूल भवनों को क्वारटाइन सेंटर बनाए जाएँ । उक्त सेंटरों पर क्वारटाइन किया जाए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारटाइन का सही पालन नहीं होने के कारण संक्रमण फैलने की आशंका बन रही वही विधायक प्रियव्रत सिंह ने कहा कि वर्तमान में रैंडम टेस्टिग बंद कर दी गई है , रैंडम टेस्टिग पुनः चालू करवाया जाए । क्षेत्र में नियुक्त डॉक्टर एवं स्टॉफ अपने केन्द्र पर समय पर ड्यूटी करें ताकि मरीजों को सही समय पर उपचार मिल सके । सिविल अस्पताल जीरापुर में 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से रोगी कल्याण समिति के माध्यम से राशि देकर नवीन ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने हेतु कलेक्टर राजगढ़ से चर्चा की प्रस्ताव तैयार करने हेतु अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ की जाये ।
