मुंबई: तीन गुना तेज होगा RT-PCR टेस्ट:अल्ट्रा-फास्ट मोबाइल टेस्टिंग लैब की मदद से तीन गुना तेज होगी कोरोना की टेस्टिंग

तीन गुना तेज होगा RT-PCR टेस्ट:अल्ट्रा-फास्ट मोबाइल टेस्टिंग लैब की मदद से तीन गुना तेज होगी कोरोना की टेस्टिंग

मुंबई

महाराष्ट्र में अब तक 2,51,73,596 लोगों की टेस्टिंग हुई है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की एक वजह समय से RT-PCR टेस्ट न कराना भी है। इसके अलावा नागपुर सहित देश के कई बड़े शहरों ने 72 घंटे देर या फिर 5-6 दिनों तक टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त न होने की वजह से संक्रमित व्यक्ति बड़ी संख्या में अपने संपर्क में आने व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव कर चुका होता है। परंतु ऑटोमैटिक कॉम्पेक्ट XL मशीन से संचालित होने वाली अल्ट्रा-फास्ट मोबाइल टेस्टिंग लैब से अब RT-PCR टेस्ट 3 गुना तेजी से करना संभव होगा।
दिनभर में 3 हजार टेस्टिंग संभव
मायलैब के मैनेजिंग डायरेक्टर हसमुख रावल ने बताया कि ICMR अप्रूवड और NABL सर्टिफाइड मोबाइल टेस्टिंग लैब की जो फ्लीट तैयार की है। उससे दिनभर में 1500 से 3000 आरटी-पीसीआर टेस्ट करना संभव होगा। इन स्वचालित वैन को मानव हस्तक्षेप की बहुत कम जरूरत पड़ती है। लिहाजा ये 24 घंटे लगातार कोविड सैंपल का प्रोसेस करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि देश में जिस तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। देश के सभी लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की जरूरत पड़ने वाली है। ऐसे में उनकी अल्ट्रा-फास्ट मोबाइल टेस्टिंग लैब बहुत ही मददगार साबित होने वाली है।
देश के विभिन्न शहरों में 50 ऐसी वैन तैनात करने की तैयारी
मायलैब डिस्कवरी साल्युशंस के सौरभ गुप्ता (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) बताते हैं कि देश के विभिन्न शहरों में 50 ऐसी वैन तैनात करने की तैयारी पूरी हो गई है। हमारी कंपनी द्वारा तैयार ऐसी दो लैब मुंबई में पहले से ही फंक्शनल (कार्यात्मक) हैं। इस सप्ताह एक पुणे में दूसरी मुंबई में और तीसरी गोवा मेडिकल कॉलेज में तैनात होने वाली हैं।

Bureau Chief
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in

Leave a Comment