रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
विशाल भजन संध्या व दीक्षा ग्रहण समारोह का राजपूत युवा शक्ति राजस्थान परिवार द्वारा पोस्टर विमोचन
आज गो भक्त महाराज श्री शिवराज सिंह जी जिन्होंने सम्पूर्ण भारत की पैदल परिक्रमा की गो माता को राष्ट्र माता घोषित करवाने के लिए आज वह विशाल भजन संध्या व दीक्षा ग्रहण आयोजन का निमंत्रण समस्त राजपूत युवा शक्ति परिवार देकर गए है महाराज श्री का टीम की तरफ से माला पहनाकर स्वागत किया गया। व साथ में विशाल भजन संध्या व दीक्षा ग्रहण के आयोजन का पोस्टर विमोचन भवानी सिंह शेखावत, हनुवंत सिंह सिंगोद, हरि सिंह शेखावत श्याम सिंह जी जालसू, अमित सिंह जी खिजुरी, विश्वजीत सिंह शेखावत आदि मौजूद रहे…