मालाखेड़ा थाना के सभी पुलिसकर्मी गहरी नींद में रोडवेज बस द्वारा कावड़िया की मृत्यु

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बडेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

 

मालाखेड़ा थाना के सभी पुलिसकर्मी गहरी नींद में रोडवेज बस द्वारा कावड़िया की मृत्यु…।

 

अलवर। मालाखेड़ा पुलिस थाने में फोन नहीं उठा, थाने जाकर जगाया पुलिसकर्मी सोते हुए मिले कांवड़ियों की यात्रा निकल रही है पुलिस की पूरी जिम्मेदारी बनती है लेकिन मालाखेड़ा थाना अधिकारी हितेश शर्मा की लापरवाही के कारण बहुत बड़ा हादसा हुआ है। क्योंकि कावड़ियों ने रात को पुलिस थाने में फोन किया लेकिन किसी ने उठाया नहीं सभी गहरी नींद में सो रहे थे।

कांवड़ियों ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद पुलिस को फोन किए। किसी ने फोन नहीं उठाया तो मालाखेड़ा थाने पहुंचे। वहां सोती हुई पुलिस को जगाया। इसके बाद पुलिस मौके पर आई। बाद में ग्रामीण मौके पर आते गए और रोड जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने समझाइश की। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवज देने की मांग की। मृतक के एक छोटा बच्चा है।

कावड़िए ने बताया कि सुबह करीब सवा 4 बजे का समय था। हम कमल होटल के पास थे। सुबह फ्रेश होने के लिए अलग-अलग छंट गए थे। तभी एक रोडवेज बस ने सफेद पट्टी से नीचे उतरकर दो जनों को टक्कर दी। जिसमें बरखेड़ा निवासी मुरारी चौधरी की मौत हो गई। वहीं दूसरा राजवीर चौधरी गंभीर घायल हुआ है। टक्कर के बाद रोडवेज ड्राइवर बस को लेकर फरार हो गया। इसके बाद कांवड़ियों ने एक दूसरे को फोन कर सूचना दी। तब कुछ कांवड़िए मौके पर एकत्रित हुए। प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली में विधानसभा में मुआवजा दिलाने के लिए आवाज उठाई

उन्होंने बताया की सरकार कि वह प्रशासन की लापरवाही के कारण बहुत बड़ा हादसा हुआ है

Leave a Comment