भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ ने हरियाली तीज उत्सव मनाया

सवांददाता सुशील कुमार सिंधी

*भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ ने हरियाली तीज उत्सव मनाया*

चंडीगढ़ भारतीय योग संस्थान चंडीगढ़ प्रांत के फ़्रेग्रेंस गार्डन सैक्टर 36 केन्द्र द्वारा हरियाली तीज उत्सव के अवसर पर, सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37,चंडीगढ़ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का बड़े उत्साह और हर्षोल्लास से आयोजन किया गया,जिस में 100 से अधिक लोग परिवार बच्चों सहित शामिल हुए । संस्थान के सरंक्षक विंग कमांडर(रिटायर्ड)आरके अनेजा ने सभी प्रतिभागियों वा अतिथियों का स्वागत किया तथा गायत्री मंतर जाप से कार्यक्रम का आगाज़ किया । तत्पश्चात् श्रीमती सुदेश कुमारी ने मंच संचालन करते हुए रंगा रंग कार्यक्रम का प्रारंभ करवाया। कार्यक्रम मे अशोक सेठी संस्थान के क्षेत्रीय प्रधान ने तीज की शुभकामनाएं देते हुए भागीदारों का मनोबल बढ़ाया।

इस अवसर पर बच्चों ने रचनात्मक प्रस्तुतियां दी, जिनमें दार्शिक,बेबी भूमिका,मिशा,तन्वी,मिष्टी सुमिता ने नाच,गायन और कविताओं द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया। संस्थान के सदस्यों प्रदीप दीवान,अशोक सेठी,कमल डोगरा और श्रीमती नीरा दीवान ने अपने गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कनाडा से आई अमनदीप कौर ने पंजाबी गीत पर डांस आइटम पेश कर सभी दर्शकों की वाह वाह बटोरी। सुखप्रीत कौर के पंजाबी बोलियों पर नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। लीला गुगलानी तथा सिम्मी ग्रुप के पंजाब के मशहूर लोक नाच गिद्धा का दर्शकों ने भ आनंद उठाया।

भारतीय योग संस्थान के जिला अध्यक्ष निर्मल सिंह ने बताया कि संस्थान ‘जियो और जीने दो’ के सिद्धांत पर चलते हुए समय समय पर तरह तरह की सामाजिक गतिविधियां का आयोजन करता रहता है। भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत नई दिल्ली) पूरे भारत वर्ष में 4000 से अधिक निशुल्क योग कक्षाओं द्वारा नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। राजन कपूर जिला प्रधान (भारतीय योग संस्थान) भी इस समागम मे परिवार समेत शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान के बाद सभी दर्शकों को भोज व मिष्ठान का वितरण किया गया।

Leave a Comment