नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
कांग्रेस सेवा दल के नवनियुक्त अध्यक्ष ओमप्रकाश गोप का हुआ भव्य स्वागत
हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देशाई जी के निर्देशानुसार झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष नेली नाथन जी के द्वारा हजारीबाग कांग्रेस सेवा दल का ओमप्रकाश गोप को सेवा दल का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनहें फुल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान तथा धन्यवाद ज्ञापन नगर उपाध्यक्ष परवेज अहमद ने किया । किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव तथा विशिष्ट रूप के रूप में वरिष्ठ कांग्रेसी सह समाजसेवी मुन्ना सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
स्वागत समारोह प्रदेश सचिव बिनोद सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी लाल बिहारी सिंह, अकील अहमद सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष विश्वास पासवान महिला जिला अध्यक्ष बेबी देवी, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, सुनिल अग्रवाल, जावेद इकबाल, दिलीप कुमार रवि, अनिल कुमार भुईंया, मुकेश कुमार, विजय कुमार सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, मो. हसनैन, मुस्ताक अंसारी, भैया असीम कुमार, बबलू सिंह, सुनिल कुमार मेहता, मनोज मेहता, सोलेहा खातून, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, कौशल कुमार सिंह, अजित कुमार सिंह के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।