*सहारनपुर*/
बड़े ही नाटकीय ढंग से खुद के साथ दो बाईक सवार बदमाशो द्वारा की गई 1 लाख 55 हजार की फर्जी लूट से आज थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से पर्दा उठाते हुए माक्रोफिन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के फील्ड ऑफिसर विकास सैनी को 1 लाख 45 हजार रुपए व बाईक के साथ गिरफ्तार कर लिया,बाईक को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है।जिसका जोरदार खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।आपको बता दें,कि माक्रोफिन कम्पनी के फील्ड ऑफिसर विकास सैनी ने कल शाम डाॅयल-112 पर सूचना दी,कि जब वह गांव देहरी नल्हेडा,जटियाखेडी,सहजवा, डकरावर कला एवम उमाहीकला से 1 लाख 55 हजार रूपए समूह से एकत्रित कम्पनी में जमा करने जा रहा था,तो गांव देहरी नल्हेडा गुर्जर के बीच बाईक सवार दो अज्ञात बदमाश कम्पनी का 1 लाख 55 हजार रूपए लूटकर फरार हो गये,जिसकी सूचना विकास सैनी ने डाॅयल-112 पर दी।जैसे ही यह लूट की खबर थाना रामपुर मनिहारान पुलिस को लगी,तो स्वयं इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ मोके पर पहुंचे तथा जांच की तो,पुलिस टीम ने पाया,कि विकास सैनी पुत्र सुभाष कुमार निवासी ग्राम दबथला थाना नाहटोर जिला बिजनौर ने अपने एक साथी अमित कुमार के साथ एक गहरी साज़िश रचकर कम्पनी का सभी पैसा हड़पने की नियत से पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी।इस फर्जी लूट के मामले से पुलिस ने भी मात्र 12 घंटे में ही पर्दा उठा दिया।पकड़े गए विकास सैनी के पास से 1 लाख 45 हजार रूपए व बाईक भी बरामद कर ली।इस फर्जी लूट के मामले से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय शर्मा,विजय सिंह,सुभाष चंद एवम कांस्टेबल हरवेन्द्र शामिल रहे।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के सामने किया गया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर