नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने पंचशील कॉलोनी में शिव मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में की शिरकत
मंदिर आस्था और समाज को एकजुट करने का केंद्र है, आने वाली पीढ़ियों के लिए यह प्रेरणा का स्रोत बनेगा : प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के पंचशील कॉलोनी में शिव मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन पूरे विधि-विधान और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने हिस्सा लिया। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई, जिसमें पुजारियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की। भूमि पूजन के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने शिव की महिमा का गुणगान किया और मंदिर निर्माण के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। इस अवसर पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की मंदिर केवल आस्था का स्थान नहीं है, बल्कि यह समाज को एकजुट करने और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का माध्यम भी है। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का केंद्र बनेगा। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और क्षेत्र के विकास में योगदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और शिव मंदिर के निर्माण के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य और क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन क्षेत्रवासियों के सहयोग और उत्साह के कारण संभव हो पाया। विधायक ने आयोजन समिति को बधाई दी और इस पवित्र कार्य में सभी के योगदान की सराहना की।