भूलकर भी 1 ही साल के अंदर मत कर देना ये 6 ट्रांजैक्शन, सीधे घर पहुंचेगा आयकर विभाग का नोटिस :- Income Tax बचाने के चक्कर में कहीं गलती तो नहीं कर रहे हैं आप? जरूरी है कि इनकम टैक्स के नियमों को ध्यान में पढ़ें और समझें. ऐसी कोई ट्रांजैक्शन न करें, जिससे टैक्स डिपार्टमेंट की टेढ़ी नजर आप पर पड़े और डिपार्टमेंट आपको नोटिस भेज दे. टैक्स चोरी करने वाले लगातार इनकम टैक्स विभाग के रडार पर रहते हैं. ऐसे लोगों बैकिंग ट्रांजैक्शन को बड़ी बारिकी से देखा और चेक किया जाता है. आइए जानते हैं कि कौन सी 6 बड़े ट्रांजैक्शन हैं, जो एक फाइनेंशियल ईयर में अगर आपने किए तो मिल सकता है इनकम टैक्स का नोटिस,एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख Rs से ज्यादा एफडी कराने पर नोटिस का खतरा,एक वित्तीय वर्ष में एक अलग अलग खाते में 10 लाख रुपये जमा पे नोटिस का खतरा , 30 लाख या उससे ज्यादा की अचल सम्पत्ति ख़रीदने पर संपत्ति विभाग कर प्राधिकरण को बताता है,एक वित्तीय वर्ष में 10 लाख या उससे ज्यादा के म्यूचुअल फंड डिबेंजेर्स के अलावा ब्रांड खरीदने पर,10 लाख रुपये या उससे अधिक की विदेशी मुद्रा के ख़रीद पर जीसमे यात्री चेक उसके अलावा विदेशी मुद्रा कार्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड शामिल हो,आयकर विभाग का नोटिस जारी हो सकता है ,आशुतोष मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ मुंबई~