सीएचसी सौर बाजार में विश्व स्तन पान सप्ताह का किया गया आयोजन

रिपोर्ट मिथिलेश कुमार, सौर बाजार, सहरसा, इन्डियन टीवी न्यूज।

सीएचसी सौर बाजार में विश्व स्तन पान सप्ताह का किया गया आयोजन।

सहरसा जिले के सीएचसी सौर बाजार में बुधवार को विश्व स्तन पान सप्ताह दिवस पर हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अमित कुमार द्वारा किया गया। विश्व स्तन पान सप्ताह को लेकर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अमित कुमार ने बताया की जन्म के समय से ही बच्चे को मां का दुध पिलाना चाहिए क्योंकि मां के दुध में बच्चे के लिए सारा पौष्टिक तत्व मौजुद रहते हैं लेकिन कई ऐसी महिलाएं हैं जो शिशु के जन्म लेने के बाद अपने स्तन का दुध निकाल देती है जो नहीं करना चाहिए। शिशु को कम से कम छः माह तक अपने माता का ही दुध पिलाना चाहिए उसके बाद धीरे धीरे दाल का पानी सहित अन्य पौष्टिक तत्व पिलाना चाहिए जो बच्चे को आसानी से पच सके। हर बच्चे के माता पिता को यह ध्यान रखना चाहिए की शिशु के जन्म लेने के छः महीने तक बोतल में दुध नहीं पिलाना चाहिए क्योंकि इससे बच्चे के शरीर में सही से विकास नहीं हो पाता है जिससे उम्र के हिसाब से बच्चे के शरीर का वजन भी पुरा नही होता है साथ ही बच्चे में कुपोषण होने का भी भय बना रहता है।इसके अलावा बच्चे के विकास को देखते हुए बच्चे के बीच प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी वितरण किया गया। इस मौक़े पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड लेखा प्रबंधक, पिरायल, एफएम (W H O) सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजुद थे।

Leave a Comment