13 अगस्त को होगी बोर्ड बैठक, महायोजना 2031 को मिलेगी हरी झंडी

सहारनपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक 13 अगस्त को होगी। इसमें महायोजना 2031 को स्वीकृति प्रदान कर अमलीजामा पहनाया जाएगा। बोर्ड से इस पर अनुमोदन लेकर लागू करने के लिए शासन को भेजा जाएगा

सहारनपुर विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 को शासन स्तर से सशर्त स्वीकृति मिल गई थी। महायोजना को विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में भी पास कराना होगा। प्रस्तावित महायोजना 2031 में महानगर का दायरा बढ़कर 297 वर्ग किलोमीटर किया गया है। इसमें 23700 हेक्टेयर क्षेत्रफल में से 12481.79 हेक्टेयर रकबे को आवासीय, सामुदायिक, व्यावसायिक, औद्योगिक आदि भू उपयोग के लिए आरक्षित किया गया है। शेष भूमि कृषि के लिए रखी गई है। महायोजना 2031 में नगर निगम क्षेत्र के साथ ही 142 गांव भी शामिल किए गए हैं। नए जुड़े 33 गांव के लिए अलग से महायोजना बनेगी, जिसका दायरा करीब 60 वर्ग किलोमीटर है।

*मिश्रित श्रेणी में रहेगा बाईपास और मिनी बाईपास का भू-उपयोग*

प्रस्तावित महायोजना 2031 में बाईपास और मिनी बाईपास के आसपास का क्षेत्र का मिश्रित भू-उपयोग के लिए रखा गया है। जबकि दिल्ली रोड, अंबाला रोड, देहरादून रोड, बेहट रोड और जनता रोड आदि पर उद्योगों के लिए भूमि आरक्षित रहेगी।

*एक नजर में 2031 महायोजना*

*भू-उपयोग श्रेणी -प्रस्तावित क्षेत्रफल*

कार्यालय 86.56 हेक्टेयर

व्यावसायिक – 485.87 हेक्टेयर

आवासीय – 5532.39 हेक्टेयर

औद्योगिक 996.99 हेक्टेयर

यातायात एवं परिवहन – 2245.19 हेक्टेयर

सार्वजनिक एवं अर्ध सार्वजनिक 862.51 हेक्टेयर

पार्क एवं खुला क्षेत्र – 2229.53 हेक्टेयर

अन्य – 42.75 हेक्टेयर

कुल शहरीकरण योग्य क्षेत्र 2748179 हेक्टेयर

*नोट: विकास प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार।*

*वर्जन*

सहारनपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक 13 अगस्त को प्रस्तावित है। इसमें महायोजना 2031 आदि पर बोर्ड का अनुमोदन लेकर शासन को भेजा जाएगा। वहां से इसे लागू किया जाएगा।
*गजेंद्र कुमार, सचिव, सहारनपुर विकास प्राधिकरण।*रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment

22:36