*मोबाइल शाप की दुकान से चोरी करने वाले तीन अभियक्तो को कौंधियारा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल*
प्रदीप कुमार दुबे: ब्यूरो चीफ प्रयागराज
प्रयागराज कौंधियारा: विगत दिनों कौंधियारा क्षेत्र के एकौनी तिराहे पर स्थित R. K. MOBILE SHOP से 28 जुलाई 2024 को अज्ञात चोरों द्वारा दुकान से कुछ मोबाइल फोन तथा अन्य सामानों को चोरी कर लिया गया था! जिसमें दुकान दार राकेश कुशवाहा पुत्र सुखलाल निवासी एकौनी कौंधियारा द्वारा थाने में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की गई थी! कौंधियारा पुलिस जांच में जुटी ही थी कि आज दिनांक 11 अगस्त 2024 को मुखबिर की सूचना पर कौंधियारा पुलिस जारी बाजार सरकारी बस स्टैंड से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 6 कीपैड तथा एक एन्ड्रायड मोबाइल फोन चोरी का बरामद हुआ तथा पेनड्राइव व चार्जर आदि सामान मिले! गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम रितेश कुशवाहा पुत्र इन्द्र भान,भडिलवा घूरपुर थाना, रवी चौधरी पुत्र रघुनाथ आम्बा कौंधियारा थाना, शिवम पुत्र हौसला प्रसाद सुरवल नारीबारी शकरगढ़ थाना आदि तीनों को गिरफ्तार करके कौंधियारा थाने लाया गया तो तीनों अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग चोरी करने की नियत से गये और देखा कि दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है तो हम लोगो ने पीछे की खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे और बीच के दरवाजे को तोड़कर दुकान में रखे मोबाइल फोन, चार्जर, पेनड्राइव आदि सामान को चोरी कर लिया! कौंधियारा पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को धारा 305( A) BNS तथा बरामदगी के आधार पर 317 (2) BNS की धारा बढ़ोतरी करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया! गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कौंधियारा प्रभारी गणेश तिवारी, उप निरिक्षक गुलाब सिंह, उप निरिक्षक मनीष सिंह, कांस्टेबल गोबिंद त्रिपाठी, कांस्टेबल आकास कुमार द्वारा किया गया!