जंगली जानवर: अज्ञात वाहन की टक्कर से जंगली जानवर भालू की मौत
(गोंदिया रिपोर्टर महेंद्र कनोजे )
अर्जुनी/मोरगांव तालुका के नीमगांव-बोंडगांव/देवी रोड पर घटना
अर्जुनी/मोरगांव (जंगली जानवर) : आज 11 अगस्त को सुबह 8.45 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक भालू की मौत हो गयी. घटना अर्जुनी/मोरगांव वन क्षेत्र के अंतर्गत नीमगांव-बोंडगांव/देवी मार्ग पर नीमगांव के पास सामने आयी वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को सुबह 8:45 बजे नीमगांव के नागरिकों ने वन विभाग को नीमगांव में सड़क के किनारे जंगली जानवर भालू के पड़े होने की सूचना दी.
सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सचिन कटरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। (वन्य प्राणी) अर्जुनी से साकोली मार्ग पर नीमगांव से बोंडगांव/देवी के बीच नीमगांव के पास एक जंगली जानवर भालू मृत अवस्था में पाया गया। आगे की जांच में यह अनुमान लगाया गया कि उक्त जंगली जानवर भालू की मौत सुबह चार से पांच बजे के बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई होगी.
घटनास्थल पर पूरी जांच के बाद मुख्य निष्कासन अधिकारी सदाशिव अवगन, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. महगाव की उपस्थिति में मृत जानवर भालू का पोस्टमार्टम किया गया। समीर शेन्द्रे द्वारा किया गया। (जंगली जानवर) जंगली जानवर भालू की उम्र लगभग पांच साल होनी चाहिए। पोस्टमार्टम के बाद भालू के शव का वन आगर अर्जुनी/मोरगांव में अंतिम संस्कार किया गया। इस संबंध में पूरी कार्रवाई गोंदिया के वन संरक्षक प्रमोद कुमार पंचभाई के मार्गदर्शन में की गई। आगे की जांच वन परिक्षेत्र अधिकारी सचिन कटरे, वन रक्षक चोले एवं वन अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा की जा रही है