मंदबुद्धि महिला व उसके पुत्र से धोखाधड़ी कर हड़पी साढ़े पांच बीघा जमीन
– पीड़ित ने सैनी महापंचायत संगठन के पदाधिकारियो को साथ लेकर एसएसपी को सौपा शिकायती पत्र लगाई न्याय की गुहार
सहारनपुर। कस्बा गंगोह निवासी एक व्यक्ति ने पांच लोगों पर धोखाधड़ी कर अपनी मंदबुद्धि ताई व ताई के लड़के की लगभग साढ़े पांच बीघा जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सैनी महापंचायत संगठन के पदाधिकारी को साथ लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सैनी महापंचायत संगठन के पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे गंगोह के मोहल्ला कोटला निवासी दीपक पुत्र पृथ्वी सिंह ने शिकायती पत्र में बताया कि उसके ताई सुख बीरी व ताई का लड़का विजयपाल दोनों ही मंदबुद्धि हैं और खेती कर अपना जीवन गुजर बसर कर रहे थे। आरोप हैं कि गंगोह निवासी एक महिला उनके पास आई और उन्हें बहकाया कि वह उसके पुत्र की शादी किसी अच्छे जगह कर देंगे और उनका पक्का मकान भी बनवा देंगे। बस तुम्हें कुछ कागजात हमें देने होंगे। आरोप है कि इसके बाद वह उसकी मंदबुद्धि ताई व उनके लड़के को लेकर तहसील गई जहां चार अन्य लोग भी मौजूद थे। जिन्होंने उसके ताई को कहा कि वह उनकी जमीन 1 साल के लिए ठेके पर ले रहे हैं। जिसके लिए तुम्हें व तुम्हारे लड़के को कुछ कागज पर अंगूठे व हस्ताक्षर करने होंगे। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसकी ताई व ताई के लड़के के हस्ताक्षर कराकर उनकी जमीन दो लोगों के नाम बैनामा करा दी गई। इस बात का पता उसे समय चला जब पहले से इस जमीन को ठेके पर ले रखे व्यक्ति के पास आरोपी पहुंचे और उन्हें धमकी दी कि है यह जमीन अब हमारी है और हम इसे बेचेंगे। इसके बाद वह और उसके ताई व उनका लड़का तहसील पहुंचे जहां पता चला कि उक्त लोगों ने उनकी जमीन को धोखाधड़ी कर दो लोगों के नाम बैनामा करा लिया है। इसके बाद पीड़ित परिवार सदमे में है। शिकायती पत्र में पीड़ित ने एसएसपी से मामले की जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। एस एस पी से मिलने वालों में अंकुर सैनी जिला अध्यक्ष सैनी महापंचायत संगठन सहारनपुर, आकाश सैनी ब्लॉक अध्यक्ष नकुड, डॉक्टर जितेंद्र सैनी, सुमेरचंन्द सैनी, विक्रम सैनी, राजू शर्मा, सुमित सैनी, प्रमोद सैनी, राजकुमार, शोभेराम सैनी, अनिल शर्मा,आदि शामिल रहे। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर