टीम ने जम समय में ही मासूम नन्हे बच्चे को उसके परिवार से मिलवाकर पूरे महकमे का नाम किया बुलंद

खबर मुजफ्फरनगर से*खालापार चौकी प्रभारी लोकेश गौतम व उनकी टीम ने जम समय में ही मासूम नन्हे बच्चे को उसके परिवार से मिलवाकर पूरे महकमे का नाम किया बुलंद*

*परिजनों ने छलकती आंखों से पुलिस का धन्यवाद व आभार किया*

मुज़फ्फरनगर।पुलिस की मानवता और इंसानियत समय समय पर नजर आती रही हैं और पुलिस विभाग के मानवता भरे कामों से आमजन में पुलिस का सम्मान भी होता ही रहता हैं। आज भी खालापार चौकी प्रभारी लोकेश गौतम व उनकी टीम ने एक मासूम नन्हे बच्चे को उसके परिवार से मिलवाकर पूरे महकमे के नाम इकबाल बुलंद कर दिया है वह भी मात्र समय में।वैसे कड़क खाकी के पीछे की संवेदना उस वक्त सरे शहर उजागर हुई जब पुलिस ने परिवार से बिछड़े एक मासूम को उसके घर पहुंचाया।खालापार चौकी प्रभारी लोकेश गौतम को सूचना मिली कि थाना खालापार के मोहल्ला रहमतनगर के राव क्लिनिक के पास से एक बच्चा गुम है जिसपर चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने बड़ी तत्प्रता दिखाते हुए स्वंम व अपनी पूरी टीम को बच्चे को ढूंढने निकल पड़े और बच्चे को सकुशल ढूंढकर उसके परिवार से मिलाकर अपना फर्ज निभाया जिसपर क्षेत्र के लोगों ने खालापार चौकी पुलिस की जमकर तारीफें की साथ ही मासूम बच्चे के मिलने पर उसके परिजनों ने छलकती आंखों से पुलिस का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment