पत्रकार विनय चतुर्वेदी के निधन पर बहराइच में शोक सभा आयोजित

*पत्रकार विनय चतुर्वेदी के निधन पर बहराइच में शोक सभा आयोजित, वरिष्ठ पत्रकारों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि*

बहराइच, 22 अगस्त। बहराइच के वरिष्ठ पत्रकारों ने प्रतिष्ठित मान्यता प्राप्त पत्रकार विनय चतुर्वेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
उनके सम्मान में स्थानीय पी.डब्ल्यू.डी. डाक बंगले में एक “शोक व श्रद्धांजलि सभा” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
विनय चतुर्वेदी उर्फ चन्द्र प्रकाश चतुर्वेदी, जो कि बहराइच, देवरिया, कुशीनगर व गोरखपुर के सामाजिक व पत्रकारिता जगत में महत्वपूर्ण स्थान रखते थे, ने अपने जीवनकाल में तमाम क्षेत्रों व पत्रकारिता में कई उल्लेखनीय योगदान दिए। उनके निधन से समाज की एक अपूर्णीय क्षति हुई है।
श्रद्दांजलि सभा में वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए विनय चतुर्वेदी के साथ जुड़ी यादों और उनके योगदान को याद किया।
पीटीआई संवाददाता तथा व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि ला ग्रेजुएट स्वर्गीय श्री चतुर्वेदी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने कुछ वर्ष कुशीनगर से पीटीआई संवाददाता के तौर पर काम किया। इसके अलावा दैनिक ग्राम स्वराज व आकाश मार्ग के लिए बहराइच व श्रावस्ती से करीब दो दशकों तक लेखन किया। शासन द्वारा उन्हें पत्रकार के तौर पर बहराइच जिले से मान्यता प्राप्त थी। कई वर्षों तक वह बहराइच जिला ओलंपिक संघ के महासचिव व कुछ साल अध्यक्ष रहे। पूर्व में वह देवरिया व बहराइच बार से जुड़े रहे।
वरिष्ठ पत्रकार मनोज गुप्ता ने कहा, “विनय जी का लेखन और उनकी निष्पक्ष रिपोर्टिंग हमेशा हमें प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने हमेशा सच्चाई और न्याय के पक्ष में कलम उठाई। उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।”
सभा की अध्यक्षता कर रहे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि विनय भाई बहराइच व देवरिया में पत्रकारों की एकता के लिए सदा संघर्षरत रहे। बीती 13 अगस्त को देवरिया के एक अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। आज इतने कम समय में श्रद्धांजलि सभा आह्वान पर वरिष्ठ पत्रकारों व समाज के जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी ने पत्रकारों व समाज में स्वर्गीय विनय चतुर्वेदी जी की लोकप्रियता को उजागर किया है। मिश्र ने आह्वान किया कि हम पत्रकार साथियों को एक दूसरे के सुख दुःख में अधिक से अधिक सम्मिलित होना चाहिए।
सभा में उपस्थित सभी ने विनय चतुर्वेदी के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े होने का वचन दिया। सभा का समापन दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना के साथ हुआ।
श्रद्धांजलि बैठक में दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुख मुकेश पांडेय, उप प्रभारी संतोष श्रीवास्तव, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ अमित पाण्डेय, राष्ट्रीय सहारा अखबार के जिला प्रमुख मनोज गुप्ता, ए.एन.आई. के जिला संवाददाता अजीम मिर्जा, पीटीआई के मनीष मल्होत्रा, एबीपी न्यूज के परवेज रिजवी, एनबीटी संवाददाता राहुल यादव, राष्ट्रीय सहारा टीवी के सैयद कल्बे अब्बास, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े के. के. सक्सेना, सोनू हैदर, ध्रुव शर्मा, माज उल हक व रोहित त्रिपाठी आदि वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Comment