Education Today के तत्वावधान में North India School Merit Awards का आयोजन किया गया। इस श्रृंखला में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, कालवाड़ रोड को प्रत्येक विद्यार्थी पर व्यक्तिगत एवं विशेष ध्यान देने हेतु Individual Attention to Students श्रेणी में जयपुर तथा राजस्थान में प्रथम स्थान देकर पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की ओर से मानद् सचिव श्री अशोक कुमार मालू, भवन मंत्री श्री श्याम सुंदर जाजू, प्रबंध समिति के सदस्य श्री राज किशोर भाला एवं प्राचार्या श्रीमती रीटा पी. तनेजा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट