लोकेशन= कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से=शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
*कटनी के इस गांव में पशु अस्पताल में नही आते चिकित्सक , कैसे हो गौ वंश का उपचार*
*केवल नाम के लिए ही है पशु चिकित्सालय*
*कटनी/कन्हवारा* . कटनी जनपद की ग्राम पंचायत कन्हवारा के पशु चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर के नदारद रहने से अक्सर इसमें ताला लटका मिलता है। इससे इस गांव के तथा आस पास के गांवों के पशुपालकों को मायूस होकर वापिस लौटना पड़ता है। स्थानीय पशु पालक शेषनारायण ने बताया कि गांव के पशु चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक अस्पताल से गायब रहते है जब पशुपालक अपने गौ वंश की दवा कराने अस्पताल पहुंचते है तो ताला लटका मिलता है । पहले जो डॉक्टर मरावी पदस्थ थे वे लोगों को आसानी से सुलभ हो जाते थे परंतु अब हालात दूसरे है। लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर प्रतिनिधि, नेता जनों से भी की पर नतीजा शून्य है। अब आखिर कार युवा पशुपालक ने त्रस्त होकर सीएम हेल्पलाइन में अपनी शिकायत मोहन यादव तक पहुंचाई है पर आश्चर्य तो तब हुआ जब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के तुरंत बाद निराकरण होने संबंधी संदेश शिकायतकर्ता को प्राप्त हुआ । बिना निराकरण के ही शिकायत बंद कर दी गई जिससे शिकायत कर्ता ने पुनः 181 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई और पशु चिकित्सालय में डॉक्टर के अस्पताल नही आने की शिकायत की है। हैरत की बात है की स्थानीय लोग सरकार का ध्यानाकर्षण करवा रहे है की सरकार के नौकर वेतन तो ले रहे है पर ड्यूटी नही कर रहे है। अस्पताल में चिकित्सक के लगातार नदारद रहने से पशु काल के गाल में समा रहे है । अब देखना यह है मोहन दरबार में शिकायत के बाद पशु चिकित्सालय में स्थाई रूप से डॉक्टर रहते है या नौकरशाह हावी रहता है।