रिपोर्टर – संतोष गोल्हानी
हम आपको बता दें कि यह पूरा मामला लखनादौन जनपद शिक्षा केन्द्र लखनादौन के गोसाईं खमरिया का है।
बताया जा रहा है कि गोसाईं खमरिया में संचालित राजीव गांधी मध्याह्न भोजन के सचिव विश्राम द्वारा दुकान में बेचा जा रहा था
गोसाईं खमरिया का रहने वाला जागरूक व्यक्ति जितेन्द्र कहार ने मध्याह्न भोजन के अनाज को बेचते हुआ पकड़ लिया और उसका विडियो भी बना लिया।
जितेन्द्र कहार को विडियो बनाते देखा तो गल्ला व्यापारी और विश्राम धमकी देते हुए देख लेने को कहा गया।
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जितेन्द्र कहार ने बताया तो जनशिक्षा केन्द्र के बी आर सी श्रीं राम पटले ने कहा कि आप के द्वारा हमारे संज्ञान में लाया गया है इसी जांच कर लेते हैं यदि बच्चों का निवाला चोरी छिपे बेचा गया है तो निश्चित ही स्व सहायता समूह को निरस्त करने की कार्रवाई होगी।