दलित परिवार की जमीन पर चलवाई जेसीबी मशीन गरीब किसानों की हो गई फसल नष्टजिला रिपोर्टर/नरेश जाटव/कैलादेवी/ करौली/राजस्थान
करौली जिले के गांव बसई दलापुरा के पास ढांकरे पुल पर स्थित भूमि पर ग्रामीण किसान 70 – 80 साल से खेती करते चले आ रहे हैं जो भूमि ग्रामीणों के खाते बंदी है है जिसका खसरा नंबर 15/312 ,303 304 ,305, 307 /313 ,308 है जिसमें कुल 6 खसरा है जो कि अमृत पुत्र टुण्डा , कंचन पति कल्याण, कंचन पति भरोसी गुल्लो पति टुंडा, जग्गी पुत्र गिलासी, प्रकाश पुत्र भरोसी प्रकाशी पुत्री भरोसी, बाबूलाल पुत्र कल्याण, भारत लाल पुत्र कल्याण, भरतलाल पुत्र भरोसी रूपवाई पुत्री टांडा ,रमेश पुत्र टुंडा, राजन्ति पुत्री टुंडा, राजाराम पुत्र टुंडा, रामफूल पुत्र टुण्डा बबलेसी पुत्र भरोसी, सतीश पुत्र भरोसी, सुनीता पुत्री भरोसी,हावू पुत्र गिलासी आदि के नाम दर्ज है। जिसमें गांव वालों का कहना है कि 1 दिसंबर 2025 को 20 से 25 सरकारी कर्मचारी तहसील और वन विभाग वाले अचानक से दो जेसीबी लेकर आए और ग्रामीण दलित किसानो की जमीन को पूरी तरह से जेसीबी चला कर बीच खेत से होकर गडृढे करते हुए जमीन को खराब कर गए जिससे किसानों की फसल में भारी नुकसान हो गया जब किसानों ने इसका विरोध किया । जब अधिकारियों से गांव वालों ने पूछा तो उन्होने दलित किसान ग्रामीणों के लिए साफ-सुथरा जवाब दिया की हम हमारी मर्जी पड़ेगी वहां से खोदेंगे हमारे पास ऊपर से आर्डर है ग्रामीण किसानों ने उनसे पूछा की आपके पास कहां से आर्डर है कृपया हमें उसकी जानकारी दी जावे तो उन्होंने कुछ भी हमें जबाब नहीं दिया और अचानक से आकर हमारी फसल बर्बाद करके एवं जगह-जगह गड्ढा करवा के चले गए। इसके लिए ग्रामीण किसानो ने सपोटरा विधायक श्री हंसराज मीणा जी को ज्ञापन देकर अपनी जमीन में फसल खराब का मुआवजा देने और कोई भी गलत कार्रवाई चल रही है उसको रुकवाने का आग्रह किया फिर भी प्रशासनिक अधिकारियों ने दोबारा से आकर ग्रामीण किसानों की जमीन पर जबरदस्ती से जेसीबी मशीन चलाकर दलित गरीब किसानों की फसल नष्ट कर दी इसके लिए गांव के सभी दलित ग्रामीण किसानों ने करौली कोर्ट में अपनी तरफ से अर्जी दायर की है।