जिला रिपोर्टर/नरेश जाटव/कैलादेवी/करौली/ राजस्थान
करौली के हिंडौन सिटी में राजकीय महाविद्यालय में10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मतदाता साक्षरता क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो पप्पू राम कोली ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा 10 दिसंबर 1948 को सार्वभौमिक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर के दिन को प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। उन्होंने कहा कि समाज में सभी व्यक्तियों को स्वतंत्रता ,समानता, न्याय के साथ ही गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार प्रदान करना एवं इनके प्रति समाज में जन जागरूकता बढ़ाना ही अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की सार्थकता सिद्ध करता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जैन ने बताया कि भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल अधिकार एवं नीति निर्देशक तत्व मानव अधिकारों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रावधान करते हैं साथ ही वर्तमान संदर्भ में गरिमा पूर्ण जीवन जीने के लिए समाज में सभी व्यक्तियों को सार्वजनिक सेवाएं जैसे स्वच्छता, शुद्ध पर्यावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा , पोषण एवं सामाजिक सुरक्षा आदि तक समान रूप से पहुंच होनी चाहिए। इस अवसर पर मानव अधिकारों के दार्शनिक महत्व के बारे मे बताते हुए डॉ आशा राठौर ने कहा कि हमें मतदान करते समय नैतिकता अर्थात बिना धन , जाति,समुदाय एवं अन्य प्रलोभनों से बचते हुए उत्तरदायी तरीके से मतदान करना चाहिए जिससे कि हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सके। मतदाताओं की जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ सहदेव सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मतदान का अधिकार एक कानूनी अधिकार है जो की मानव की गरिमा और उसके सम्मान की रक्षा करने में महत्वपूर्ण साधन के रूप में काम में लाया जा सकता है अगर इसे प्रत्येक मतदाता जागरूकता पूर्ण तरीके से प्रयोग करें। साथ ही इस अवसर पर मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नव प्रवेशित विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता के रूप में पंजीकरण एवं पहचान पत्र बनाने के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों हेतु *हमारे वोट का संवैधानिक अधिकार एवं नैतिक मतदान का महत्व* विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उदय कुमार, सलोनी बंसल एवं प्रदीप कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी गुप्ता ने भारतीय निर्वाचन आयोग की मास्टर एप्लीकेशन ECINET के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मतदाताओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे VHA, CVigil, KYC एवं sakhsam आदि के बारे में जानकारी प्रदान की और कहा कि भारतीय लोकतंत्र को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से शक्तिशाली बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूकता पूर्ण तरीके से मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ महेश गर्ग, डॉ श्री निवास गुर्जर, उपमा मीना, गुंजन गोयल, सुमित वीरेटिया एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।