दुद्धी सोनभद्र। विधानसभा दुद्धी (403) के अंतर्गत अपना दल (एस) की मासिक बैठक 10 दिसंबर 2025 को उत्सव वाटिका, कचहरी रोड, शिवाजी तालाब के पास सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना और आगामी जिला पंचायत चुनावों में पूरी तैयारी के साथ भाग लेना था।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव राकेश यादव उपस्थित रहे। राकेश यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपना दल (एस) गरीब, दलित, पिछड़े, शोषित और किसानों के अधिकारों के लिए लगातार लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने पार्टी के संस्थापक स्व. डॉ. सोनेलाल पटेल के सपनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में पूरी निष्ठा से साकार करने का भरोसा दिया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करते हुए आगामी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएँ। साथ ही स्पष्ट किया कि अपना दल (एस) आगामी चुनाव में सभी जिला पंचायत सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जिसके लिए अभी से बूथ स्तर पर सक्रियता जरूरी है।
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोंड़ ने कहा कि पार्टी की असली ताकत कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण में निहित है। निरंजन जायसवाल ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए जोन, सेक्टर और बूथ स्तरीय समितियों का गठन तेजी से किया जा रहा है ताकि विचारधारा को घर-घर तक पहुँचाया जा सके।
बैठक में सदस्यता अभियान, बूथ प्रबंधन, वोटर संपर्क और जिला पंचायत चुनाव की रणनीतियों पर व्यापक चर्चा हुई। सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनाव में विजय सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष राजपाल सिंह कुशवाहा, ओमप्रकाश पटेल, उमाकांत कनौजिया, जय गोविंद पटेल, उदित पटेल, राजेश वर्मा, दिनेश प्रसाद, रविकांत नोनियार, सुधीर कुमार, यशवंत शर्मा, सरजू प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद हसनैन अहमद, जयप्रकाश जायसवाल, रमेश कुमार “गुड्डू”, गुलाबचंद जायसवाल, रत्नेश केसरी सहित ज़ोन, सेक्टर और बूथ स्तर के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
बैठक के अंत में सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी, विवेक सिंह