✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अन्तर्गत 12 दिसंबर से शुरू होगी श्री द्वारका-सोमनाथ तीर्थ यात्रा
कटनी – मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक श्री द्वारका-सोमनाथ तीर्थदर्शन यात्रा हेतु स्पेशल ट्रेन कटनी जिले अन्तर्गत निर्धारित कटनी साउथ जंक्शन रेल्वे स्टेशन से सायं 7:30 बजे पहुंचेगी एवं 7:40 बजे जबलपुर की ओर रवाना होगी। इस तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन में कटनी जिले से 250 तीर्थ यात्री द्वारका-सोमनाथ हेतु रवाना होगें। जिनका स्वागत जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जावेगा।
जनप्रतिनिधयों को किया गया आमंत्रित
द्वारका-सोमनाथ तीर्थ स्थल हेतु रवाना होने वाले तीर्थयात्रियों का स्वागत कार्यक्रम कटनी साउथ जंक्शन रेल्वे स्टेशन में किया जाएगा। स्वागत कार्यक्रम हेतु खजुराहो सांसद व्ही.डी. शर्मा, शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, मुडवारा विधायक संदीप प्रसाद जायसवाल, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, बड़वारा विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा एवं नगर पालिका निगम कटनी अध्यक्ष मनीष पाठक को जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया गया है।
नगर निगम को दिये गये निर्देश
कलेक्टर आशीष तिवारी ने कटनी साउथ जंक्शन रेल्वे स्टेशन में 12 दिसंबर को तीर्थ यात्रियों के स्वागत सत्कार हेतु तथा यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत नगर निगम को रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर सुविधानुसार पंडाल, अवश्यकतानुसार कुर्सियां, विशिष्ट अतिथियों की उत्तम बैठक इत्यादि व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही तीर्थ यात्रियों के स्वागत सत्कार हेतु पर्याप्त पुष्प माला, टीका-चंदन, शाल-श्रीफल आदि की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल एवं पेयजल वितरण हेतु कर्मचारियों की व्यवस्था, निकायवार पृथक-पृथक कर्मचारियों के बैठने हेतु कुल 10 स्टाल की व्यवस्था करने जिससे यात्रियों को टिकट वितरण एवं अन्य सहायता प्रदान की जा सकें, बैनर एवं हरी झंडी की व्यवस्था, बैटरी युक्त माईक एवं साउण्ड की व्यवस्था करने तथा वर्तमान में अत्याधिक ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुये कटनी साउथ जंक्शन रेल्वे स्टेशन परिसर में उपस्थित यात्रियों हेतु पृथक-पृथक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।