✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
सिंगौड़ी के गोदाम से 3 हजार 568 बोरी धान जब्त,कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त जांच दल द्वारा सतत कार्यवाही जारी
कटनी – जिले में समर्थन मूल्य पर जारी धान खरीदी के बीच अनुचित लाभ लेने की मंशा रखने वाले तथा धान के अवैध भंडारण एवं परिवहन के विरूद्ध कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा गठित संयुक्त जांच दल लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को विजयराघवगढ़ तहसील के तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी और हल्का पटवारी मनोज पाण्डेय ने ग्राम सिंगौड़ी निवासी विजय गुप्ता पिता लल्लूलाल गुप्ता के गोदाम से 3 हजार 568 बोरी धान जब्त की गई। गोदाम के स्टॉक का भौतिक सत्यापन के दौरान गोदाम में 3 हजार 188 बोरी एवं 380 बोरी पुरानी खराब अंकुरित धान पाई गई। धान को जब्त करने के बाद गोदाम मालिक विजय गुप्ता की सुपुर्दगी में दिया जाकर निर्देशित किया गया कि बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के धान का परिवहन एवं विक्रय न किया जाय।
गोदाम मालिक से धान के वैध दस्तावेज एवं अभिलेखों की मांग की गई है। साथ ही गोदाम मालिक को धान उपार्जन अवधि 20 जनवरी तक व्यापक पैमाने पर भंडारित धान के निकासी पर रोक लगाये जाने वाले कलेक्टर तिवारी द्वारा जारी आदेश की भी जानकारी दी गई।