शेलार स्मृति न्यास के कैलाश शेलार कर रहे मानवता का काम
कोविड-19 के मरीजों और उनके परिजनों को निशुल्क उपलब्ध करा रहे भोजन
दमोह : जिस परिवार में कोई भी व्यक्ति या पूरा परिवार कोविड-19 के संक्रमण से पीड़ित हो जाता है और पूरा परिवार क्वॉरेंटाइन हो जाता है। तो इन सभी को भोजन पानी की बड़ी दिक्कत होती है। ऐसे में दमोह का एक समाजसेवी न्यास सामने आया है। इस न्यास के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
न्यास हमेशा करता है समाजसेवी काम
दमोह में कई वर्षों से संचालित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पीडी शेलार स्मृति न्यास के द्वारा कोविड-19 के मरीजों उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा है, और इतना ही नहीं पौष्टिक साफ स्वच्छ भोजन किसी प्रोफेशनल होटल की तरह तैयार करके घर घर जाकर थालिया उपलब्ध करा रहा है। शेलार न्यास के संचालक बताते हैं कि उनका परिवार भी कोरोना संक्रमण की बीमारी से पीड़ित हो गया था। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी भोजन की हो रही थी। इसी लिहाज से इस बार न्यास के द्वारा कोविड-19 के पीड़ित मरीजों के लिए भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। संक्रमण के दौर में यह मानवता का काम यह न्यास लगातार करता रहेगा।
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश
