खबर बेहट तहसील सहारनपुर से करंट लगने से 6 मवेशियों की मौत, विधायक उमर अली खान ने पीड़ित वन गुर्जर का बंधाया ढांढस
विद्युत विभाग की लापरवाही से एक बार फिर 6 बेजुबान अकाल मौत के मुंह में समा गए। दरअसल, शाकंभरी खोल में रहने वाले वन गुर्जर अली पुत्र नूर इन दिनों कोतवाली बेहट कस्बे के पास स्थित बिजलीघर के सामने पूर्वी यमुना नदी की टिंडेल चौकी के पास डेरा डालकर रह रहे है। सोमवार को डेरे के पास से गुजर रही एचटी लाइन में फाल्ट होने के बाद फैले करंट की चपेट में आने से वन गुर्जर के बाड़े में बंधी चार भैंस, एक झोटा व एक गाय की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बेहट विधायक उमर अली खान मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के एसडीओ हरीश सैनी को मौके पर बुलाकर विभागीय कार्यवाही पूरी कर पीड़ित को मुआवजा देने की बात कही। इस दौरान कासू, दिलनवाज खान, ज़करिया मलिक, फैजान फैज़, गजनफर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर