पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो- 9111399908 मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर

*पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता, सुभाष चौक से दिन दहाडे पैसों से भरा बैग चोरी करने वाले 03 अंतर्राजीय शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में।*
थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 14-09-2024 को प्रार्थी अमित नेमा पिता श्री सतीशचंद नेमा नि.हाउसिंग बार्ड कालोनी नरसिहंपुर के थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि दिनांक 13/09/24 को सुबह करीबन 11/00 बजे लगभग उनकी पत्नी रुचि गुप्ता ने घर से एक लाख 20 हजार रुपये लेकर जमा करने बैंक आफ बडौदा गयी थी जहाँ पर बैंक का सरवर डाउन होने के कारण पैसा लेकर अपनी एक्टिवा से वापस मेडिकल स्टोर सुभाष चौक पहुँची और मोती मेडिकल स्टोर के सामने गाडी खडी कर दुकान के अंदर आ गयी थी उसी बीच में समय लगभग 11-12 बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी एक्टिवा स्कूटी के डिक्की से बैग मे रखे पैसा व आधार कार्ड चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र.696/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया ।
👉 *सुभाष चौक से दिन दहाडे पैसों से भरा बैग चोरी करने वाले 03 अंतर्राजीय शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में :-* आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित की गयी टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी तकनीकी एवं मुखबिर के माध्यम से की गयी जिसके परिणाम स्वरूप उक्त प्रकारण के आरोपी सोनू सिंह पिता उमाशंकर रघुवंशी उम्र 41 साल नि. करबल कालोनी, राजगढ, तहसील मढियान, जिला मिर्जापुर (उ.प्र.), अंकित पिता राकेश सिंह राजपूत उम्र 35 साल, नि. मलाड वेस्ट, मुंबई, एवं .ओमप्रकाश पिता स्व. राधेश्याम कोल उम्र 30 साल, नि. भीटी राजगढ तह. मढियान जिला मिर्जापुर उ.प्र. को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी।
👉 *आरोपियों से की गयी वरामदगी :-* गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कुल नगदी 95000/- रूपये,घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल, हेल्मेट एवं अन्य सामग्री जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
👉 *आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* उक्त आरोपी की पतारसी एवं मशरूका बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, उनि मुस्ताक खान, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, आरक्षक अनुराग देबु सायबर सेल से महिला आरक्षक कुमुद पाठक, आरक्षक नीरज डेहरिया, आरक्षक .राकेश की सराहनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियो को पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave a Comment

08:24