Follow Us

पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो- 9111399908 मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर

*पुलिस अधीक्षक, श्रीमति मृगाखी डेका के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता, दुकानों की शटरों तोडकर चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार एवं 01 स्कूटी व 01 मोटर सायकल जप्त।*
दिनांक 14/09/2024 को प्रार्थी देवीसिंह पिता सुखराम केवट उम्र 30 साल निवासी कुम्हडी थाना कोतवाली नरसिंहपुर व्दारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राहक सेवा केन्द्र गांधी चौराहा नरसिंहपुर मे चलाता हूँ किसी अज्ञात चोर के व्दारा रात्रि में दुकान की शटर व ताला तोडकर दुकान की ड्राज मे मेरे आधारकार्ड, पेनकार्ड, एवं नगदी चार हजार रुपये ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र.699/2024 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
दिनांक 14/09/2024 को ही प्रार्थी निकेत पिता विष्णु प्रसाद नेमा नि.सांकर रोड नरसिंहपुर के व्दारा के थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख करायी गयी कि दिनांक 14-15/09/2024 की दरम्यानी रात में किसी अज्ञात चोर के व्दारा उसकी सोने चांदी सराफा दुकान का सामने वाली शटर व ताल तोडकर दुकान के अन्दर घुसकर सोने एवं चांदी के जेवरात चोरी करने का प्रयास किया हैं कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र.700/2024 धारा 331(4),305,62 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया ।
👉 *दुकानों की शटरों तोडकर चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार एवं 01 स्कूटी व 01 मोटर सायकल जप्त :-* थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण में कार्यवाही करते हुए शहबाज पिता मुमताज अंसारी उम्र 24 साल, निवासी गाजीनगर, चितरंजन वार्ड जबलपुर एवं इरफान पिता अकबर अंसारी उम्र 23 साल नि.गाजीनगर, चिरंजन वार्ड, जबलपुर कसे गिफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी गये आधारकार्ड, पेनकार्ड, एवं नगदी 4000/- रूपये,घटना में प्रयुक्त लोहे की राड व एक स्कूटी व 01 मोटर सायकल को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया व उक्त आरोपियान को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
👉 *आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* आरोपियों की पतारसी एवं मशरूका बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, सउनि रमेश निवारे, प्रधान आरक्षक चंद्रप्रकाश पटले, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, आरक्षक संजय पाण्डेय सायबर सेल से महिला आर. कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियो को पुलिस अधीक्षक श्रीमति मृगाखी डेका द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave a Comment