थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की

‌ खबर सहारनपुर के तीतरो थाने से

थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की और

पहले थाना बड़गांव और अब थाना तीतरों क्षेत्र से अपराध करने वालों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर अपराधो को जमींदोज करने वाले

थाना तीतरों प्रभारी संजीव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की गैंगस्टर एक्ट,अपहरण,लूट,डकैती एवम मर्डर जैसे बडे मामलो के वारंटी पर जबरदस्त कार्रवाई,गिरफ्तार

क्षेत्र की फिजा खराब करने का प्रयास करने वाले दो अभियुक्तों संदीप सिंह एवम बिल्लू का हुआ शांतिभंग में चालान
पहले थाना बड़गांव और अब थाना तीतरों क्षेत्र में अपराध करने वालों पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार चाबुक चला अपराधो को जमींदोज करने वाले इंस्पेक्टर संजीव शर्मा की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगस्टर एक्ट,मर्डर,लूट,डकैती एवम अपहरण जैसे कई बड़े अपराधो मे लिप्त एक शातिर वारंटी को गिरफतार करने मे महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दे,कि कई अनगिनत बडे अपराधो मे लिप्त अभियुक्त अमित उर्फ मोनू पुत्र स्व,अनील निवासी गांव धानवा माननीय न्यायालय में अपनी नियत तारिख के दौरान गेर हाजिर चल रहा था,जिसके माननीय न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट भी जारी हुए थे,जैसे ही इस अभियुक्त के वारंट थाना तीतरों पंहुचे,तो तीतरों इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने एक टीम का गठन कर इसकी तलाश हेतु लगा दी।इंस्पेक्टर संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोहन सिंह व चन्द्रपाल सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ इसके गांव में दबिश देकर इसे गिरफ्तार कर लिया।इंस्पेक्टर संजीव शर्मा का कहना था,कि ऐसे अपराधी का खुला घुमना जनता के लिए खतरे की घंटी थी, इसलिए इसकी तत्काल गिरफ्तारी की गई।इसके अलावा *इंस्पेक्टर संजीव शर्मा* की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रोहन सिंह एवम अय्यूब अली ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी बडी कामयाबी हासिल करते हुए, गांव डुभर किशनपुर मे आपस में एक बड़ा विवाद कर क्षेत्र की शांति व्यवे में ग्रहण लगाने का प्रयास करने वाले दो भाईयो संदीप पुत्र ईसम सिंह व बिल्लू पुत्र ईसम सिंह दोनों ही निवासी ग्राम डूभर किशनपुरा का शांतिभंग में किया चालान।आपको यह भी बता दे,कि इससे पहले भी इंस्पेक्टर संजीव शर्मा वारंटी/वांछितो की गिरफ्तारी कर जेल की हवा खिला चुके है रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment