थाना बनकटा पुलिस द्वारा एक चारपहिया वाहन से देशी के शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्टर घनश्याम मणि

जनपद देवरिया के थाना बनकटा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम गजहड़वा के पास से एक बोलेरो वाहन सं0 BR 28 B 8883 से बिहार ले जायी जा रही 23 पेटी बंटी बबली देशी शराब व 02 पेटी क्लासिक ड्रीम गर्ल व्हिस्की के साथ एक अभियुक्त धर्मेन्द्र कुशवाहा पुत्र हरिश्चन्द्र कुशवाहा निवासी टड़वा थाना बनकटा जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा बरामद शराब व वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment