नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
लमकी टांड़ में फादर एटी थॉमस मेमोरियल फुटबॉल सह खो खो टूर्नामेंट 28 को।
बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत पंचायत तलसवार के ग्राम कोईलंग ( लमकी टांड़)में फादर एटी थॉमस मेमोरियल फुटबॉल सह खो खो टूर्नामेंट का आयोजन 28/9/2024 दिन शनिवार को सुबह 7 बजे से किया जाएगा ,जिसमें मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी श्री रोशन लाल चौधरी उपस्थित होंगे, विशिष्ट अतिथि जनता मजदूर संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह समाजसेवी निशी पांडे ,सुनील ओसगा SJ, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव कोलेश्वर गंझू, नागेश्वर तुरी,फादर क्रिस्टोफर (पतरा सचिव), बड़का गांव प्रमुख श्रीमती फुलवा देवी ,तलसवार पंचायत मुखिया श्रीमती गीता देवी एवं पंसस श्रीमती मेघा देवी होंगी। इसकी जानकारी दलित विकास समिति कोयलंग लमकी टांड़ अध्यक्ष श्री जागेश्वर तुरी उर्फ बढ़न ने दिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्व समिति से अध्यक्ष श्री जागेश्वर तुरी उर्फ बढ़न एवं सचिव विनोद मिर्धा सह सचिव कल्याण मिंज को बनाया गया, कोषाध्यक्ष बालेसर गंझू एवं कैलाश गंझू उपाध्यक्ष दिनेश गंझू , व्यवस्थापक बंशीधर मिर्धा, राजेश मिर्धा, राजू मिर्धा,एतवा तुरी एवं राथो गंझू । संयोजक श्री शुक्ला तुरी एवं मंगल तुरी को बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्य विकाश तुरी, लवकुश तुरी, संजय मिर्धा, कोलेश्वर तुरी, राजू मिर्धा, प्रदीप मिर्धा,बिनोद मिर्धा,कमल तुरी, बबलू गंझू,जेठू तुरी मनोज मिर्धा अमन गंझू, सुरेंद्र मिर्धा,गणेश मिर्धा, नरेश गंझू,ललकू तुरी राजेश मिर्धा को चयनित किया गया। बेवस्थापक शिक्षक बंशीधर मिर्धा ने बताया कि यह टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूल से 25 टीम भाग लेंगे, जिसमे बच्चों के लिए फुटबॉल टूर्नामेंट लीग मैच होगा और बच्चियों के लिए खोखो खेल करवाया जायेगा, साथ ही शाम से बच्चे बच्चियों एवं ग्रामीणों के द्वार सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए फा ए.टी थॉमस मेमोरियल स्कूल लमकी टांड़ के प्रधानाध्यापक गोविंद पासवान, मिलन कुजूर,मुनेश्वर कुमार, शंकर दास, संतोष कुमार, शिक्षिका मेलबिना कुजूर, पिंकी मिर्धा , आभा गंजू, कैत्रीन कुजूर को दिया गया।