मध निषेध विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी में अवैध चुलाई शराब बरामद

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल

मध निषेध विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई छापेमारी में अवैध चुलाई शराब बरामद।

थाना अध्यक्ष प्रभात विद्यार्थी के नेतृत्व में प्रभात कुमार झा सहायक अवर निरीक्षक मो हविल, रंजित कुमार मध निषेध सिपाही, अभय कुमार सिंह, गृह रक्षक ओमप्रकाश कुमार 171522, ललन कुमार यादव 162143के द्वारा तीन स्थानों पर छापेमारी की गई जिसमे 1/सगाही नहर के पास थाना शेरघाटी जिला गया यहाँ से 60लीटर अवैध चुलाई शराब एक मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम रवि कुमार पिता उदय चौधरी सा अल्हुआचक थाना आमस जिला गया उम्र 19वर्ष

2/जय बीघा थाना गुरूआ जिला गया से 30लीटर अबैद्ध चुलई शराब एक मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम संजय कुमार पिता स्व वंशी यादव सा बांका टोला जिरहुलिया थाना हंतरगंज जिला चतरा झारखंड उम्र करीब 31वर्ष

3/केंदुआ थाना आमस जिला गया से बरामद 40किलो ग्राम महुआ फूल, बियर 12लीटर एक मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम सिंटू कुमार पिता अवधेश पासवान सा हवीपुर थाना गुरूआ जिला गया उम्र करीब 30वर्ष है।

Leave a Comment