स्वच्छ गांव स्वच्छ मध्यप्रदेश

रिपोर्टर सुरजीत सिंगरहा

खबर है रामनगर तहसील के नादो पंचायत की नादो गांव में जगह जगह गड्डे होने के कारण आम जनता को आने जानें में परेशानी हो रही हैं जिसमे से की गांव को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए प्रशांत गुप्ता  अपने वाहन से कंक्रीट या पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े डलवाने का कार्य किया किसी प्रकार का किसी से सहायता राशि भी नहीं लिया गांव वाले का कहना है जो इसके द्वारा कार्य किया जा रहा है बहुत ही सरायनीय  है कार्य है इसी तरह सभी परिजन कार्य करें तो हमारा गांव शहर एवं देश स्वच्छ रहेगा प्रशांत गुप्ता जी का कहना हैं कि गांव नाली सड़कें व घर का द्वार स्वच्छ रहेंगे तो गांव किसी प्रकार की बीमारी पास नहीं आएगी।

Leave a Comment