ग्वालियर 13.01.2025 । दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी(भापुसे) द्वारा अपने अधीनस्थ थानों को यातायात जागरूकता अभियान चलाकर नियमों को उल्लंघन करने वालों विशेषकर अवैध हूटर लगे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली निरीक्षक प्रीती भार्गव द्वारा आज दिनांक 13.01.2025 को थाना क्षेत्र में वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाकर वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने जैसे नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है तथा ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रक, मिनी ट्रक आदि में पीछे की ओर रेडियम टेप लगाए जा रहे हैं। दौराने अभियान पुलिस द्वारा अवैध हूटर लगे वाहनों को भी चेक किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक हूटर लगी स्कॉर्पियो को रोका गया और हूटर लगाने के संबंध मेें बैध दस्तावेज मांगने पर उसने स्वयं को सेवढ़ा विधायक का प्रतिनिधि बताकर हूटर लगाना बताया गया। स्कॉर्पियो कार चालक राम लखन सिंह चौहान निवासी सेवढ़ा जिला दतिया द्वारा अवैध रूप से हूटर लगाने के फलरूवरूप पुलिस द्वारा अवैध हूटर को निकालकर जप्त किया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना किया गया।
यातायात नियमों का पालन करें एवं एक जिम्मेदार नागरिक बने क्योंकि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।