अधिष्ठाता ने लिया कक्षाओं का जायजा, दिए निर्देश
गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय में 6 जनवरी से आयोजित हो रहे वार्षिकोत्सव का समापन 11 जनवरी को हो चुका है, कक्षाएं लगना प्रारंभ हो गया है। सोमवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ.आरकेएस धाकड़ कक्षाओं में पहुंचे और वहां पहुंचकर छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि अब वार्षिकोत्सव का समापन हो चुका है। इसलिए अब पढ़ाई शुरू करें और अपने शैक्षणिक सत्र पर ध्यान केंद्रित करें। निरीक्षण के दौरान अधिष्ठाता ने कहा कि “पाठ्येतर गतिविधियों के साथ शिक्षा प्रभावित नहीं होना चाहिए। वार्षिकोत्सव के बाद मानसिक तनाव भी कम हुआ होगा अतः बेहतर है कि अब मन लगाकर पढ़ाई करें।” कक्षाओं के निरीक्षण करने के बाद अधिष्ठाता ने बीएससी नर्सिंग के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया के दौरान कोई समस्या नहीं हो, उसके लिए संबंधितों को निर्देशित किया।