सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों को अनदेखा करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध होगी दण्डात्मक कार्रवाई
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में दिए निर्देश
आनंद उत्सव का आयोजन पूरे जिले में किया जायेगा
ग्वालियर 13 जनवरी 2025/ सीएम हैल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों के निराकरण को अधिकारी पूर्ण गंभीरता के साथ लें। सीएम हैल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को न देखने वाले (नॉन अटेंडेंट) अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाए। इसके साथ ही 100 दिन से अधिक लंबित शिकायतों के निरकारण में कोताही बरतने वाले अधिकारियों को भी दण्डित किया जायेगा । कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में सीएम हैल्पलाइन के साथ-साथ आनंद उत्सव, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, श्री कुमार सत्यम व श्री टी एन सिंह सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभागों में लंबित शिकायतों का नियमित परीक्षण करें और जो शिकायतें निराकरण योग्य हैं, उन्हें तत्परता से निराकृत किया जाए। मांग एवं ऐसे प्रकरण जिनका निराकरण संभव नहीं हैं, उनको फोर्स क्लोज कराने की कार्रवाई भी की जाए। समीक्षा के दौरान उन्होंने जिन अधिकारियों द्वारा शिकायतों को खोलकर भी नहीं देखा है उनको कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि इस वर्ष विभागों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में निकाले जाने वाली झांकियों में योजनाओं का लाइव प्रदर्शन भी किया जाए। इसके साथ ही हैरीटेज थीम पर झांकियां हों, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में बताया गया कि पंचायत विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान, नल-जल योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना पर आधारित प्रदर्शनी तैयार की जायेगी। उद्योग विभाग द्वारा उद्यम क्रांति योजना, शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति, महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरणा, पीएचई विभाग द्वारा नल-जल योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुरक्षित मातृत्व योजना, नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदर्शनी तैयार की जायेगी। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी, विद्युत मंडल, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग की भी झांकियां तैयार की जायेंगीं।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर तैयार की जा रहीं झांकियां समय-सीमा में तैयार की जाएं। यह झांकियां जन आकर्षण का केन्द्र बनें, इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-4 पर भी हुई चर्चा
अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चतुर्थ चरण के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा की गई। योजना के प्रभारी अधिकारी द्वारा चतुर्थ चरण में योजना के स्वरूप पर विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के चतुर्थ चरण में ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे मजरे-टोलों को भी जोड़ा जायेगा, जिसकी आबादी 500 से अधिक है। इसके साथ ही ऐसे मजरे-टोले जो बिल्कुल लगे हुए हैं, उनमें 250 – 250 की आबादी होने पर भी योजना में जोड़ने का कार्य किया जायेगा।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे मजरे-टोलों को चिन्हित करें, जिनकी आबादी 500 से अधिक है। इनकी सूची तैयार कर योजना में शामिल कराने हेतु प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के प्रभारी अधिकारी को सौंपी जाए, ताकि इन मजरे – टोलों तक भी सड़क पहुँच सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि सम्पूर्ण जिले में इसके लिये सरपंच, पंच एवं पटवारी भ्रमण कर ऐसे मजरे-टोलों का चयन करें। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए, ताकि हमारे जिले की अधिक से अधिक सड़कें योजना में शामिल हो सकें।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बैठक में यह भी निर्देशित किया है कि सभी जनपद पंचायत सीईओ अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण-4 के संबंध में जानकारी दें, ताकि ऐसे सभी मजरे-टोले शामिल हो सकें, जिनकी आबादी 500 से अधिक है।
आनंद महोत्सव का आयोजन हो पूरे जिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आनंद महोत्सव की समीक्षा करते हुए कहा कि 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आनंद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा। इन प्रतियोगिताओं में महिलायें, बुजुर्ग, दिव्यांग भी अपनी सहभागिता करें, यह सुनिश्चित किया जाए। महोत्सव के तहत आयोजित समारोह में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता हो, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
क्रमांक/108/25