मेयर इन काउंसिल की बैठक, लिए गए अनेक निर्णय

ग्वालियर दिनांक 13 जनवरी 2025 –  मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर डॉ.शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक के प्रारंभ में मेयर इन काउंसिल में शामिल की गई नई सदस्य श्रीमती प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन का महापौर श्रीमती शोभा सतीश सिंह सिकरवार सहित सभी ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया।
बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री अवधेश कौरव, श्री विनोद माठू यादव, श्री नाथूराम ठेकेदार, श्री शकील मंसूरी, श्रीमती गायत्री सुधीर मंडेलिया, श्रीमती उपासना यादव,, श्रीमती प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन, श्रीमती संध्या सोनू कुशवाह, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, अपर आयुक्त श्री विजय राज, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा, सिटी प्लानर श्री पवन सिंघल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में वेस्ट टू वंडर पार्क के सुचारू संचालन एवं संधारण हेतु टिकट दरों का निर्धारण करने के संबंध में निगमायुक्त से प्राप्त प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत प्रतिवेदन स्वीकृत किया गया। पार्क में प्रवेश शुल्क व्यस्क 20 रूपये, स्कूली छात्र-छात्राएं 10 रूपये, विदेशी पर्यटक 100 रूपये एवं कैमरा के 30 रूपये तथा ड्रोन शूट के लिए 100 रूपये दर निर्धारित कर प्रकरण परिषद की ओर भेजा गया। इसके साथ ही ठेका अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर अनुरक्षण शुल्क वसूली हेतु प्राप्त ऑफर स्वीकृति के संबंध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।
साथ ही ठेका पेड पार्किंग महाराज बाडा, बड के पेड के नीचे दो पहिया वाहन हेतु प्राप्त ऑफर स्वीकृति के संबंध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही लीज नवीनीकरण के संबंध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत नियमानुसार स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही नगर ग्वालियर की पेयजल व्यवस्था हेतु अमृत-2 के तहत चम्बल नदी एवं कोतवार जलाशय के पानी को ग्वालियर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक लाने के लिए नेशनल हाइवे 44 की आरओडब्ल्यू में पाइप लाइन बिछाए जाने हेतु लाइसेंस फीस की धनराशि एवं बैंक गारंटी जमा कराने की स्वीकृति प्राप्त करने के संबंध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गइ।
इसके पश्चात एजेंडे के अतिरिक्त बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें आरक्षित निधि की जमा राशि का उपयोग, व्यय किये जाने की स्वीकृति के सम्बन्ध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन की पुष्टि की गई। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अन्तर्गत कचरा ट्रांसफर स्टेशन निर्माण हेतु डी.पी.आर. के अनुमोदन बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन को अनुमोदित किया गया। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में सीमेन्ट कांक्रीट एम-30 सड़क एवं नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके साथ ही इकोग्रीन से प्राप्त श्रमिकों के ई.पी.एफ. जमा कराये जाने की स्वीकृति बाबत निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही बजट वर्ष 2024-25 के बजट लेखा शीर्ष (जलप्रदाय तथा सीवरेज विभाग खण्ड 1 व 2) में राशि पुनर्विनियोजन किये जाने बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गइ। साथ ही बजट वर्ष 2024-25 के बजट लेखा शीर्ष (वित्त एवं लेखा) में राशि पुनर्विनियोजन किये जाने बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही बजट वर्ष 2024-25 के बजट लेखा शीर्ष (लोक निर्माण एवं उद्यानिकी विभाग निर्माण प्रकोष्ठ) में राशि पुनर्विनियोजन किये जाने बाबत निगमायुक्त के प्रतिवेदन चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की।

सूचना क्र./75/

Leave a Comment