रतनगढ़ बसई घाट पर रेत माफिया ने नदी का बहाव रोका नहाने की घाट पर जल स्तर बड़ा प्रशासन मौन

रतनगढ़ बसई घाट पर रेत माफिया ने नदी का बहाव रोका नहाने की घाट पर जल स्तर बड़ा प्रशासन मौन

संवाददाता गजेंद्र सिंह यादव

रतनगढ़ माता मंदिर के वसई घाट पर रेत माफिया द्वारा सिंध नदी में मुरम डालकर नदी के पानी बाहव रोक देने के कारण नहाने के घाट पर जल भराव अधिक हो गया जिससे यात्रियों को न स्नान करने मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । दुकानदार एवं स्थानीय लोगों में आक्रोश है यात्री राम प्रकाश रामदीन ज्ञान सिंह ने सोमवार 12 बजे जानकारी बजे बताया कि नहाने के घाट पर पानी अधिक आ गया है कई जगह गड्ढे हैं पता नहीं पड़ रहा कि कहां कितना बड़ा गड्ढा है 14 जनवरी को संक्रांति पर्व होने के कारण भीड़ अधिक आएगी बड़ा हादसा हो सकता है दुकानदार एवं ग्रामीणों के अनुसार 15 दिन से रेत माफिया द्वारा सिंध नदी का बाहव रोक दिया गया है प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है प्रशासन अनदेखी की देखी जा सकती है

Leave a Comment