त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
इंडियन टीवी न्यूज चैनल
वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय गया के द्वारा अपने कार्यालय मेंएक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
*मिशन अनुसंधान*
आज दिनांक 01.10.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा अपने कार्यालय में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक(वि०-व्य०), पुलिस उपाधीक्षक(नगर-2), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी ने भौतिक रूप से भाग लिया। जबकि अन्य सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक और थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से शामिल हुए। बैठक के दौरान महोदय के द्वारा सांप्रदायिक मामलों से संबंधित सभी लंबित कांडो की समीक्षा की गई तथा कांडो में सत्य पाए गए एवं फिरार अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी, वारंट एवं कुर्की की कारवाई सुनिश्चित करने तथा *लंबित सभी बिन्दुओं पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश* देते हुए, जल्द से जल्द कांड का निष्पादन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं अच्छा प्रदर्शन करने वाले अनुसंधानकर्ता को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त सभी वरीय पदाधिकारियों को भी निरंतर सभी लंबित कांडो की समीक्षा करने हेतु निर्देशित किए।