Follow Us

साइबर ठगी मामले में वादी कौशल कुमार का 27,91, 000रुपया वापस कराया गया

त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया

इंडियन टीवी न्यूज चैनल

 

साइबर ठगी मामले में वादी कौशल कुमार का 27,91, 000रुपया वापस कराया गया।

 

दिनांक 08/08/2024को वादी कौशल कुमार पिता मुसाफिर यादव सा बोध गया जिला गया द्वारा साइबर थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया की इनकी पी एन बी खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कई ट्रांजेक्शन कर कूल 28,46,372 रुपया का अवैध निकासी कर लिया गया है।

इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 110/24दिनांक 08/08/2024दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने हेतू पुलिस उपाधीक्षक सह थाना अध्यक्ष साइबर थाना गया को निर्देशित किया गया।

प्रारंभिक जांच में यह बात प्रकाश में आई की वादी का सिम कार्ड स्वैप कर यह फ्रॉड किया गया था।

साइबर थाना के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए दिनांक 30/09/2024को वादी कौशल कुमार के खाता में 27,91, 000रुपया वापस कराया गया। वादी के द्वारा इस त्वरित एवम बड़ी करवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक गया एवम गया पुलिस का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

कांड अनुसंधान अंतर्गत है, अग्रतर करवाई की जा रही है।

Leave a Comment