राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (एन सी पी के) राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की जन सन्मान यात्रा आज बीड के माजलगाव और परली विधानसभा क्षेञै मे पहूची
जनसंपर्क कार्यक्रम कि सुरुवात एक एक विशाल बाईकसे हुई
कृषी मंत्री धनंजय मुंडे परली के विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी है और माजलगाव विधायक प्रकाश सोळंके और जयसिह सोलंके ने भी उपमुख्यमंत्री का साथ दिया
माजलगाव के मंगलनाथ मैदान मे एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अजित दादा पवार ने कहा मै प्रार्थना करता हूं कि महायुती को इस क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिले और उन्होने भी कहा की क्षेत्र में विकास योजना की बात करते हुए उन्होने जानकारी दी की पचास बिस्तरो वाला उपजिल्हा अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है और परतुर माजलगाव सडक परियोजना आपले अंतिम चरण मे है और उन्होने ये भी कहा की महायुती गटबंधन के साथ सीट बटवा और की व्यवस्था पर बात करते हुए अभी तक कोई अंतिम फैसला नही हुआ है लेकिन चिंता न करे. अरे मजले गाव की सीट ये तुम्हारी पास रहेगी ऐसा उन्होने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा है
और उनैने ये भी कहा है कि अल्पसंख्यांक को भी दस टक्के आवटीत करने का फैसला किया है