ग्राम पंचायत ननासा में विजयदशमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया

ग्राम पंचायत ननासा में विजयदशमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया
कन्नौद से संवाददाता ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट

कन्नौदः ग्राम पंचायत ननासा मैं असत्य पर सत्य की जीत एवं बुराई पर अच्छाई की जीत और अधर्म पर धर्म की विजय के पावन पर्व पर ग्राम पंचायत ननासा में सरपंच रोहित तिवारी के मार्गदर्शन में रावण दहन उत्सव समिति एवम ग्राम के सहयोग से ननासा में रावण दहन किया गया ,आशीर्वाद विद्या मंदिर के बालको को राम लक्ष्मण जानकी एवं हनुमान के रूप में झांकी निकाली गई, इस अवसर पर क्षत्रिय समाज के ठा. लखन सिंह राठौड़ ,आनंद सिंह राठौड, राम सिंह , नरेंद्र सिंह ,संतोष सिंह, हुकुम सिंह राठौड, एवम क्षत्रिय समाज के द्वारा पूजन कर रावण दहन किया गया, कार्यक्रम का संचालन राम कचोले ने किया इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए

Leave a Comment