नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
बड़कागांव। अंबा प्रसाद के अथक प्रयासों के बदौलत आजादी के बाद पहली बार बड़कागांव के पदनवाटांड़ तक बिजली पहुंच रही हैं, इसको लेकर पोल एवं तार लगने का कार्य भी शुरू हो गया है।सोमवार को विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री ग्राम उज्ज्वला योजना के तहत विद्युतीकरण कार्य की आधारशिला रखी। जहां बिजली पोल तार आते देख ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उक्त क्षेत्र काफी सुदूर में होने के कारण आजादी के बाद भी बिजली नहीं पहुंचने व विधायक द्वारा पहल के पश्चात ऐतिहासिक कार्य शुरू होने पर लोगों की आंखें खुशी से डबडबा गई। इस अवसर पर विधायक अंबा प्रसाद का भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के हर समस्याओं का समाधान करने के लिए कार्यकाल के शुरुआत से ही लगी रही हूं, हर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। आज पहली बार गांव में बिजली पहुंचाने की कवायद तेज हुई है, आजादी के बाद पहली बार सड़क बनवाने का भी कार्य मेरे द्वारा करवाया गया है।