कालपी (जालौन)। मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल कुमार दुबे ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ थाना कालपी कोतवाली का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने कोतवाली परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखानें, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख-रखाव की व्यवस्था बारीकी से देखी उन्होंने अपराध, मालखानें, हिस्ट्रीशीटर अभिलेखों का अवलोकन कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।इसके अलावा जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की व महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिशा-निर्देश जारी किए। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करके त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने एवं भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, उप जिलाधिकारी सुशील सिंह, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार, कोतवाल सहित सम्बंधित अधीनस्थ अधिकारी भी निरीक्षण दौरान मौजूद रहे।
अनिल कुमार ओझा
जिला संवाददाता
जनपद-जालौन
उ.प्र.