आज उत्तराखंड पुलिस के लिए एक विशेष अवसर रहा जब निदेशक आसूचना तपन कुमार डेका के राज्य भ्रमण के दौरान अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने उनका किशनपुर स्थित पुलिस ऑफिसर मेस में भव्य स्वागत किया।
इस दौरान दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच राज्य की आंतरिक सुरक्षा और खुफिया तंत्र की मजबूती के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
साथ ही राज्य की सुरक्षा को उच्चतम स्तर पर बनाए रखने के लिए आपसी सहयोग और तालमेल बढ़ाने पर जोर दिया।
इस मुलाकात में राज्य में उभरती सुरक्षा चुनौतियों, आतंरिक सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं, और खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय को बेहतर बनाने के तरीकों पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श हुआ। भविष्य में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का संकल्प व्यक्त किया यह भेंटवार्ता न केवल राज्य की सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रही बल्कि इससे उत्तराखंड पुलिस और खुफिया एजेंसियों के बीच आपसी सहयोग और समन्वय को भी नई दिशा मिली।
जिला हरिद्वार उत्तराखंड
संवाददाता मौ शहजान मलिक