नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता।
70 सीटों में से JMM 41 और कांग्रेस 29 पर लड़ेगी चुनाव
हजारीबाग:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज ही घोषणा की है कि राज्य के 70 सीटों पर इंडिया गठबंधन के जेएमएम, कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और जो बचे विधानसभा सीट है उसमें उनके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। सीएम की घोषणा के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जेएमएम और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगा वहीं राजद और माले बाकी के बचे 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी देगा। अब विश्वस सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि 70 सीटों में से 41 पर जेएमएम अपने प्रत्याशी देगा वहीं 29 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।