उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद के खिलाफ विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने आरोप

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद के खिलाफ विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है। 10 साल पहले वर्ष 2014 में तत्कालीन गुजरात के सीएम और वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ गंभीर टिप्पणी की थी। वायरल वीडियो में इमरान मसूद कहते दिखे थे कि गुजरात में 4 पर्सेंट मुसलमान हैं और सहारनपुर में 42 प्रतिशत हैं। यहां बोटी–बोटी काट देंगे। इमरान मसूद इस वीडियो में पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते भी देखे गए थे।

विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने इसी मामले में आरोप तय किया है और इस मामले में ट्रायल चलेगा। कोर्ट ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ जिन धाराओं में आरोप तय किया है, उसमें पांच से 7 साल तक की सजा का प्रावधान है। अगर कोर्ट में आरोप सिद्ध होता है तो इमरान मसूद की सांसदी भी जा सकती है।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment