कोंच (जालौन): कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने चोरी की पांच बाइकों सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा जनपद में शातिर अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत सीओ अर्चना सिंह के निर्देशन व कोतवाल अरुण कुमार राय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह नगर के एट तिराहे पर बाइक चोर नेहरू उर्फ करन सिंह गौतम पुत्र राजेश कुमार व रोहित पुत्र बबलू उर्फ बलराम निवासीगण ग्राम कूंड़ा थाना कैलिया को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाइक चोरों की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों से चोरी की गईं पांच बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने मामले का खुलासा कर बाइक चोरों को जेल भेज दिया है। कोतवाल का कहना है कि दोनों चोरों से की गई पूछताछ में इनके कुछ साथियों के भी नाम प्रकाश में आए हैं, जिनके विरुद्ध भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पकड़े गये दोनों चोरों का आपराधिक इतिहास भी है पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों की निशानदेही पर पांच बाइकें बरामद की गई हैं ।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख जनपद-जालौन)