अध्यक्षता अरुण कुमार सिंगल ने की एवं संचालन ठा सुरेंद्र पाल सिंह अधिवक्ता ने किया. विपिन कांत शर्मा, राम किशन सैनी, रणवीर सिंह, सुरेंद्र कुमार. सुधीर कुमार, suresh chander त्यागी, Babbal सिंह, Aashish शर्मा, अजय कुमार, राकेश आर्य, चौधरी रामपाल सिंह, आदित्य कुमार,.अशोक कश्यप, सुशील सैनी आदि वक्ताओं ने विचार रखे एवं दीपावली की शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की. महामंत्री Mursleen अधिवक्ता जी ने jor देकर कहा अधिवक्ता कल्याण मंच सभी festival धूमधाम से मनाने का प्रयास करेगा. उपस्थिति रहीं satender paliwal, उम्र दराज, मदन मोहन, संजय कुमार, rihan अहमद, रेणुका, अंजली, lakhpat, Bhanu Pratap, vishal त्यागी, sevaram त्यागी आदि काफी संख्या में अधिवक्ता एवं स्टाफ रहा. राम किशन सैनी अधिवक्त महामंत्री अधिवक्ता कल्याण मंच देवबंद।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़