नकुड़ मे लड़की के साथ छेड़खानी के बाद हंगामा- मनचले युवक को लोगो ने पड़कर धुना – लोगो से छूटकर युवक हुआ फरार-थाने पहुँचे ग्रामीण

नकुड़ क्षेत्र मे सड़क पर चलती नाबालिक लड़कियों से छेड़खानी की घटनाये बढ़ती जा रही है -आज की घटना के अनुसार एक नाबालिक युवती नकुड़ से साइकिल पर सवार होकर ट्यूशन पढ़कर अपने गांव जा रही थी-इसी बीच एक मनचले युवक ने उक्त युवती का रणदेवा रोड पर हाथ पकडा और दुकान में खींचने का प्रयास किया -युवती द्वारा शोर मचाने पर आस पास से गुजर रहे राहगीर इकठा हो गए और मनचले युवक की जमकर धुनाई कर डाली -युवती ने इसी बीच अपने घर पर भी घटना की सूचना दे दीं- मौका पर पहुंचे युवती के परिवारजनों क़ो आरोपी युवक हमला कर फरार हो गया – सूचना के बाद मोके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया-पीड़ित परिजनों ने अपने गाँव के लोगो के साथ थानें में पहुंचकर घटना की निंदा करते हुये तहरीर दी-और न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment